गेंडीखाता में वन तस्करों का कहर।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा , हरिद्वार।
हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज की गेंडीखाता बीट में वन तस्करों द्वारा चोरी से कई खैर प्रजाति के पेड़ो को काटने का मामला सामने आया है,
हालाकि वन विभाग के कई अधिकारी पूरे मामले पर आंशिक रूप से पर्दा डालने का भी प्रयास कर रहे हैं ,लेकिन मौके पर कटे पेड़ो के निशान सारी हकीकत बयान कर देते हैं सबूतो की माने तो गेंडीखाता वन रेंज बीट में कई संरक्षित प्रजाति के खेर के पेड़ों का अवैध कटान किया गया है, लेकिन इस पूरे मामले पर कुछ विभागीय अधिकारी पर्दा डालते नजर आ रहे हैं सूत्रों की माने तो इस मामले को अंजाम देने वाले वन अपराधियों को भी कुछ निचले स्तर के विभागिय अधिकारी बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, हालांकि मामले में अवैध रूप से काटे गए पेड़ो लकड़ी की बरामद की बात भी की जा रही हैं ,
कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरा मामला अभी भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ,वन विभाग की एसडीओ संदीपा शर्मा ने
इस सम्बन्ध में शीघ्र ही जॉच कराए जानें की बात भी कही है