रंग लाई युवा उद्यमी मुकुल धीमान की मुहिम ,
रिपोर्ट: दिशा शर्मा
हरिद्वार।हरिद्वार का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र ओल्ड इंडस्ट्रियल हिल बाईपास पिछले लंबे समय से कई तरह की समस्याओं से घिरा है,क्योंकि कुछ लोगों द्वारा यहां के राजनीतिक माहौल को खराब करने की हमेशा से कोशिश करते आए हैं, वहीं दूसरी ओर अपने आसपास फैली गंदगी के की समस्या को दूर करने के लिए युवा उद्यमी मुकुल धीमान आगे आए और उन्होंने इसके लिए नगर निगम से गुहार लगाई ,
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में बेहद कूड़ा कचरा पड़ा रहता है जिसकी वजह से आसपास के नाले भी बंद हो जाते हैं , नाले ब्लॉक हो जाने की वजह से कई बार यहां बाढ़ का की स्थिति भी बन जाती है,
मुकुल धीमान द्वारा लगाई गई गुहार का असर यह हुआ कि नगर निगम के अधिकारियो में तुरंत संज्ञान लेकर पूरे क्षेत्र से कूड़ा उठवाया जिसके बाद मुकुल धीमान ने नगर निगम के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी वह इस क्षेत्र में साफ सफाई की ओर विशेष ,ध्यान दें