भावना कैंथोला के नेतृत्व में कनखल पुलिस टीम ने दबोचा लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड
रिपोर्ट/ दिशा शर्मा
हरिद्वार। सोमवार की देर रात्रि कनखल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई,
जिससे बीते दो महीनों के भीतर कनखल में हथियारो के बल पर हुई दो लूट के मास्टरमाइंड की पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,
आपकों बता दें कि बीते शनिवार मिस्सरपुर स्थित एक प्रोविजन स्टोर के स्वामी से 04 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर गल्ले में रखी नगदी व चेन लूट ली थी। जिसके पीड़ित सुरजीत चौहान पुत्र समय सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया।
इससे पहले 18 जून को भी एक सर्राफ की दुकान पर पंजनहेडी में दिन दहाड़े लूट हुई थी ,
ताजे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने
सीओ सिटी जूही मनराल को इन दोनो मामलो का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देष दिए,
जिसके बाद पुलिस की टीम भी मामले के खुलासे के लिए नियुक्त की गई,
और सर्विलान्स सपोर्ट के लिए सीआईयू टीम की मदद ली गयी।
बीते सोमवार को थाना कनखल पुलिस को चैकिंग के दौरान जियापोता के पास एक बाइक सवार नकाबोश संदिग्ध लगा ,
जिसे रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह अपनी बिना नम्बर प्लेट की बाइक को लेकर तेजी से जगजीतपुर की ओर भागा। जिसकी सूचना वायरलेस द्वारा प्रसारित की गई ,
जिसके बाद सीआईयू प्रभारी एश्वर्यपाल पुलिस बल के साथ मौके पर आये। भागते हुए बाइक सवार की
बाइक कीचड़ में फिसल गयी, बाइक गिरते ही वह खेत की ओर भागा और पीछा कर रही पुलिस पर दो फायर भी झोंक दिए,
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे उसके
दाहिने पैर में गोली लगी और वो घायल हो गिर पड़ा, उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए, बाद में उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
*टायर कंपनी से मिलती सैलरी से ना हुआ गुजारा तो उतरा अपराध की दुनिया में*,
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोड़ा कला लक्सर बताया उसने बताया कि वह शादीशुदा एवं एक बच्ची का पिता भी है, और केवल दसवीं तक पढ़ा है और लक्सर में ही एक टायर कम्पनी में काम करता है
कम्पनी से मिलने वाली तन्ख्वाह में खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। उसने खर्चे पूरे करने के लिए अपने साथियों से मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखा, उसने बताया कि दोनों घटनाओं में यही मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी। मोहित ने कबूल किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पंजनहेड़ी में सुनार की दुकान पर तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया लेकिन सुनार के विरोध के चलते उनके हाथो केवल मोबाईल लगा। उसके बाद 9अगस्त को उसने अपने 03 साथियों के साथ मिस्सरपुर की परचून की दुकान में तमंचों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से नगदी, चेन व मोबाईल लूट लिए। लूट के पेसो को आपस में बांट लिया। लूटी गई चेन व चेन के टुकड़े व मोबाइल को उसने अपने साथियों को दे दिया। उसने बताया कि मुठभेड़ के दिन भी वह तमंचा साथ लेकर कोई बड़ी वारदात के लिए रेकी करने के लिए आया था , मोहित के नाम हरिद्वार और मुजफ्फरनगर जिलों में बड़ा आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है,अब पुलिस ने पकड़े गए बदमाश मोहित की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी छापेमारी की तैयारी कर रही है,
पुलिस टीम में ,
कनखल थाने की प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला
,प्रभारी सीआईयू हरिद्वार एश्वर्यपाल , एसएसआई सुभाष चन्द्र , एसआई चरण सिंह, सतेन्द्र सिह,गगन मैठानी
तथा सुल्तान ,जसवीर सिंह
,सन्नी सिह ,कुलदीप
रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे