कलयुगी मां:अपने पति को डराने के लिए की थी बच्चे से मारपीट,
बड़े बेटे से खुद बनवाई थी वीडियो
रिपोर्ट:अनिल कुमार
हरिद्वार :करीब दो दिनो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की जा रही है जिसमें एक मां अपने छोटे बच्चों को बेहद निर्दयता से पीटी हुई नजर आ रही है , कोई इसे कलयुगी की मां कह रहा है तो कोई डायन,
झबरेडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
प्रियंका पत्नी मनोज कुमार निवासी-झबरेडा जिला हरिद्वार जो वर्तमान में झबरेडा में किराये की मकान में रह रही है, महिला प्रियंका द्वारा अपने पुत्र– उम्र 11 वर्ष को पीटने का वीडियो अपने दूसरे पुत्र उम्र-12 वर्ष से बनवाया गया था व अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उ०प्र० को सेंड किया गया था। महिला का अपने पति मनोज से पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है।
महिला के पति मनोज द्वारा उपरोक्त वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।
तथा चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में सूचना दी गई थी। जिसके बाद महिला व उसके पुत्र को CWC समिति रोशनाबाद के सामने पेश किया गया ,