सोशल मीडिया के सहारे नशे से दूर कर रहे मनीष
हर तरफ़ हो रही प्रसंशा।
______रिपोर्ट अरूण कश्यप
हरीद्वार। सोशल मीडिया किस तरह से समाज सेवा और सकारात्मक कार्य को बढ़ावा दे सकता है इसका सबसे बड़ा और ताजा उदाहरण हमारे सामने मनीष शर्मा के रुप में मौजूद है,
आजकल रील बनाने का चलन है, आजकल हर कोई बड़ी आसानी से रील बनाता नज़र आ जायेगा, लेकिन उनमें से अधिकांश केवल अपना टाइम पास के लिए रील बनाते हैं ,
लेकीन कुछ इसी तरह की रील बनाकर समाज को एक नई दिशा देकर दशा सुधारने का भी काम करते हैं, इन दिनों हरिद्वार में सोशल मीडिया पर मनीष शर्मा का जलवा है, इंस्टाग्राम पर अब तक उनके 2.6 मिलियन से अधिक फोलोवर हो चुके हैं,
मनीष शर्मा अपने नए नए तरीकों से समाजसेवा करते हैं
कभी गरीब और बेसहारा बच्चो का जन्मदिन मनाते दिखाई देते हैं, तो कभी अलग-अलग जगहों पर जाकर गिफ्ट रख देते हैं जिससे लोगों को अलग सी खुशी की अनुभूति होती है,
मनीष युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए शहर में अलग-अलग स्थान पर गिफ्ट कार्ड छुपा कर आते हैं, और ढूंढने वालो को स्वास्थ्य वर्धक प्रोटीन पाउडर आदि देते हैं और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं ताकि युवा वर्ग नशे को छोड़कर अपने शारीरिक विकास पर ध्यान दें,