सुराज सेवा दल के अध्यक्ष का बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पर बड़ा जुबानी हमला ।
रिपोर्ट: सोनू उनियाल!
देहरादून। राज्य की जनता से जुड़ी हुई जनहित की समस्याओं पर जन आंदोलन करने वाले सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी कुमार पर जुबानी हमला बोला है। रमेश जोशी ने कहा कि बॉबी पवार से राज्य के सभी युवा भावनात्मक तरीके से जुड़े हुए हैं ऐसे में उन्हें अगर राजनीति करनी है तो फिर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि अगर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए वहां राजनीति कर रहे हैं तो फिर युवाओं के साथ कोठाराघाट कर रहे हैं। रमेश जोशी ने कहा कि बॉबी पवार के द्वारा विगत दिनों बीजेपी, अभिनव डी जी पी अभिनव कुमार और देहरादून के पुलिस कप्तान को लेकर की गई बयान बाजी भी बुनियाद है। क्योंकि बॉबी पवार को ना तो आंकड़े पता है और ना ही डीजीपी के साफ-सुथरे रिकॉर्ड को वह जानते हैं। रमेश जोशी ने कहा कि स्वयं बॉबी पवार राजधानी देहरादून में बाहरी प्रदेशों से आए लोगों के कोचिंग इंस्टिट्यूट को समर्थन दे रहे हैं जो राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है।