वन विभाग की एसडीओ टीम समेत मुस्तैद।
रिपोर्ट दिशा शर्मा
वन विभाग की एसडीओ संदीपा शर्मा अपनी टीम समेत पूरी तरह से मुस्तैद है,
हरिद्वार वन प्रभाग का अधिकांश छेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है जिसकी वजह से वन्य जीवों मुख्यता हाथी का आवागमन बना रहता है इसी के मध्य नजर हाथियों को रिहायशी इलाकों मै आने री रोकने हेतु प्रभाग की गश्ती टीम अलग अलग स्थानों पर तैनात रहती है जो हाथियों को आबादी मै आने से रोकती है और रात दिन गश्त करती है।आज 5 टीमें जो सीतापुर रेलवे फाटक, मात्र सदन, मरमारी, गंगा प्रदूषण तथा राधिका फार्म पंजनहैरी पे तैनात है के साथ रात्रि गस्त हेतु उपस्थित रही और जो हाथी आबादी मै आने की कोशिश कर रहे थे उन्हे वापस जंगल की ओर किया गया।