अवैध खनन में 12 के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज।
मातृसदन की शिकायत के बाद प्रशासनिक की टूटी नींद
रिपोर्ट:मोहित प्रधान!
हरिद्वार। गंगा में हो रहे अवैध खनन के मामले में मातृ सदन के पर अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज की तरफ से लगातार कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद प्रशासनिक हमले की नींद आखिरकार टूट गई है।इस मामले में अधिकारियों ने बंधे का निरीक्षण कर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने भी जिला खनन अधिकारी को अवैध खनन रोकने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता योगेंद्र सिंह तोमर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 19 फरवरी की रात कुछ लोगों की ओर से ग्राम कुंडी में बंधे के समीप खनन किया गया। इसकी सूचना मातृसदन आश्रम की तरफ से उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर दी गई। 20 फरवरी को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीएम, जिला खनन अधिकारी ने मौका मुआयना किया। तब मौके पर बंधा क्षतिग्रस्त मिला। जिससे गंगा का जल स्तर बढ़ने के दौरान पानी गांव में घुसने का खतरा बन गया। मातृसदन की शिकायत के बाद अफसरों ने खनन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी कुंवर सिंह, कालू, प्रदीप, ललित, शेखर, नरेंद्र, मोनू, विशाल, आकाश, गुरमीत, अर्जुन, हरप्रीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।