बुलेट से पटाके फोड़ना पडा़ महंगा,कब्जे में लेकर किया सीज
एक ट्रेक्टर ट्राली अवैध खनन में सीज
रिपोर्ट :विनोद धीमान , लक्सर।
हरिद्वार। बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर सड़को पर बेलगाम दौड़ रहे युवकों ने आमजन का जीना दुस्वार कर दिया है जिस गली से गुजरते वहां बुलेट से पटाखे छोड़ते और लोगों में दहशत का माहौल पैदा करते जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार पुलिस ने अब इन लोगों को अच्छे से सबक सिखाने में जुट गई है। पुलिस ने सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसाना शुरू कर दिया है। आज भी पथरी थाना अंतर्गत फेरूपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को सड़कों पर बुलेट चलाते वक्त पटाखे फोड़ते पकड़ा। वहीं बेलगाम बुलेट मोटरसाइकिल पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखों की तेज आवाज निकालने पर बुलेट को कब्जे में ले वाहन अधिनियम एमवी ऐक्ट में सीज कर दिया है। इस युवक की पुलिस को कई दिनों से बुलेट से पटाखे की शिकायत मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान कांस्टेबल अनिल पंवार और कांस्टेबल सुबोध शर्मा ने चौकी पर ही चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी फेरूपुर निवासी दीपक अपनी बुलेट रजिस्ट्रेशन नंबर Uk 08 AS 5505 से पटाखे फोड़ता हुआ चौकी के सामने से निकला तभी पुलिस ने उसे रोककर बुलेट को कब्जे में लिया। युवक ने बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर एवं मोडिफाइड प्रेशर हॉर्न लगवाये हुए थे जो तीव्र पटाखे मार रही थी। आम जनमानस की शिकायत पर चेकिंग के दौरान रोकी गई बुलेट को m.v.act में सीज़ कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे बजने को लेकर धनपुरा निवासी शनि पुत्र राजेश का निर्धारित समय और ध्वनि तीव्रता का उल्लंघन करने चालान काटा गया है। इसके साथ ही कांस्टेबल अनिल और कांस्टेबल नारायण ने बाणगंगा से अवैध खनन कर ट्रेक्टर ट्राली में भर ले जाते आरबीएम पकड़ा। ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ कर फेरूपुर चौकी लाकर सीज कर दिया।