शव को सड़क पर रखकर भड़के ग्रामीण, मुआवजे की उठी मांग।
विधायक उमेश शर्मा ने दिया मदद का दिया आश्वासन।
रिपोर्ट विनोद धीमान।
हरिद्वार ग्रामीण /भोगपुर शाहपुर मार्ग पर आज सुबह आर्मी के ट्रक चपेट में आने से भोगपुर निवासी दो बाइक सवार युवको की हुई दर्दनाक मौत हो गई, ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद आए से आए दोनो शवो को शाहपुर भोगपुर मार्ग पर सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा या उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की व अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों कहना है कि जब तक उनकी मांगे पुरी नहीं होती तबतक शवों अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। खबर मिलने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुँचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उमेश शर्मा ने कहा कि सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है कब कोन किस वाहन की चपेट में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वाहन अपनी क्षमता से 30% अधिक सामग्री भर कर सड़को के ऊपर दौड़ रहे हैं। सरकार को अवैध खनन तत्काल बंद कर देना चाहिए, सरकार को इस क्षेत्र की जांच करा कर नियम कानून बनाना चाहिए बल्कि यहाँ पर बैरियर व सीसी टीवी कैमरे लगा कर निगरानी रखनी चाहिए।
सूचना पर पहुंचे हरिद्वार एसडीएम अजय वीर ने दो दिनों के अंदर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है, आश्वासन पर सभी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर शव के दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए हैं।