मोबाइल चोर दबोचा,
मोबाइल बरामद।
रिपोर्ट:मोहित प्रधान
हरिद्वार । कनखल पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, थानाध्यक्ष भावना कैंथोला ने बताया कि कृष्णा नगर में दुकान चलाने वाले सोमवीर ने अपनी दुकान से मोबाइल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसके बाद
चोर की पहचान गाजियाबाद निवासी रोहित त्यागी के रूप में हुई , पहचान के बाद उसे खोखरा तिराह के पास से चोरी के मोबाइल के साथ दबोच लिया उसके पास से वीवो मोबाईल फोन भी बरामद हुआ,
पुलिस टीम में एसएसआई सुभाष चन्द्र ,मुकेश राणा आदि शामिल रहे।