कर्मचारियों का समर्पण ही हमारा गौरव : डी राजू।
*किर्बी ने मनाया फैमिली डे*,
*कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति*,
हरीद्वार।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिर भी सिडकुल स्थित किर्बी बिल्डिंग सिस्टम एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना फैमिली डे बड़े धूमधाम से मनाया ,
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय सीनियर वॉइस प्रेजिडेंट डी.राजू, मैन्युफैक्चरिंग डायरेक्टर के.जी. फीलीपोज ,असिस्टेंट वॉइस प्रेजिडेंट बी.रामाचंद्र राव, हरिद्वार यूनिट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अशोक राव तथा डीजीएम और एचआर धीरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया!
इस दौरान डी.राजू ने बताया कि कंपनी में अच्छे और अनुशासित कार्यों को को बड़ी कुशलता से संपन्न करने वाले कर्मचारियों के समर्पण को ध्यान में रखते हुए किर्बी प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष फैमिली डे मनाया जाता है, जिसमें सभी कर्मचारियों के द्वारा चित्रकला के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद का आयोजनो में भी हिस्सा लिया, कर्मचारियों के बच्चों द्वारा भी यहां विशेष प्रस्तुतियां दी गई है ,इसके साथ-साथ ही कर्मचारियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम करके भी दर्शकों का मन मोह लिया।
रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों में सेनापति पांडे ,रहमान, विकास ,चिराग सैनी ,केशव ,शरण कपिल, संजय शर्मा ,सुरेंद्र, किरण, हर्षित शर्मा ,शुभम ,रवि ,विशाल कुमार सुभान ,लखन आदि शामिल रहे ।
इसके साथ एक कर्मचारी के पुत्र कार्तिक नाम के बच्चे ने भी विशेष प्रस्तुत दी,इस दौरान मंच पर सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले कर्मचारियों विपिन कुमार ,अजय कुमार ,विनोद कुमार को सम्मानित किया गया । इस दौरान जानकारी देते हुए दी राजू ने बताया कि किर्बी परिवार आज 13000 करोड़ से भी अधिक का टर्म ओवर कर रहा है अकेले भारत में ही 3000 करोड़ से अधिक का टर्नओवर कंपनी करती है इसके साथ-साथ फिर भी सामाजिक सहभागिता में भी अपना पूर्ण योगदान करती है निकट भविष्य में हम चिकित्सा और स्वास्थ्य को और ज्यादा बेहतर करने के लिए कई प्रकार के कार्य करेंगे कार्यक्रम में राजेश कुमार ने मंच का संचालन किया तथा नूर मोहम्मद ,विनीत पुंडीर, रजत कपूर, विशाल शर्मा, राकेश कुमार ,अशोक त्यागी ,देवेन्द्र राणा, रॉबिन कुमार,के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।