अनिल शीर्षवाल बने बहादराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष
रिपोर्ट:दिशा शर्मा, हरिद्वार
हरिद्वार।प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद की एक बैठक बहादराबाद में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से अनिल शीर्षवाल अध्यक्ष चुने गए। पूर्व अध्यक्ष विनय चौहान का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के अध्यक्ष का पद काफी समय से खाली चला आ रहा था जिसमे बैठक कर सर्वम्मति से निर्णय लिया गया है कि अनिल शीर्षवाल को प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद का अध्यक्ष चुना गया है।प्रेस क्लब सिडकुल का अध्यक्ष चुने जाने पर अनिल शीर्षवाल ने सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि जिस जिम्मेदारी का मेरे ऊपर साथियों ने विश्वास जताया है में उसे पूरा करूँगा।ओर प्रेस क्लब को ईमादारी से आगे बढ़ाऊंगा।पत्रकार साथियों के लिए हित की लड़ाई के लिए हमेशा तन मन धन से खड़ा रहूंगा। इस दौरान विनय चौहान, कारण सिंह चौहान राजीव शास्त्री,तनवीर अली, मनोज यादव,विकास सैनी,, अमन , संजय पुंडीर, मनोज कश्यप, महिपाल शर्मा, सद्दाम हुसैन , मुकेश कुमार, शहजाद, इंतजार , सरफराज आदि मौजूद रहे।