26आवासीय कॉलोनियों की समस्या को लेकर एसडीएम से की मांग।
रिपोर्ट:अरूण कश्यप,
मोदीनगर।जन अधिकार मोर्चा मोदीनगर संयोजक देवव्रत धामा व सहसंयोजकगण तेजपाल पोसवाल, चौधरी कृष्णपाल सिंह, विनय मिश्रा, ऋषि पाल त्यागी, नवनीत तोमर, संतोष पाण्डेय, दुर्गेश आदि मोदीनगर तहसील में तहसीलदार और उप जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन दिया। उन्हें अवगत कराया कि लगभग 10 दिन पूर्व उपजिलाधिकारी ने 26 आवासीय कॉलोनीयों के नियमितीकरण के लिए जन अधिकार मोर्चा व तहसील अधिकारियो व मोदी मैनेजमेंट की त्रिपक्षीय वार्ता कराई व वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी मज़दूरों के पक्ष में थे और आश्वासन दिया था की एक हफ्ते में आवासियों के पक्ष में कदम उठाने का आश्वासन दिया था परन्तु उस से पहले हो उपजिलाधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया ..
आज हुई बैठक में नवनियुक्त एसडीम पूजा गुप्ता ने 26 कॉलोनी आवासीय समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और एक सप्ताह बाद दोबारा मिलने के लिए समय दिया है..