स्मैक के साथ धनपुरा निवासी बबलू चढ़ा पथरी पुलिस के हत्थे।
रिपोर्ट:मोहित प्रधान, हरिद्वार।
*06.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर दबोचा*
हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे पथरी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर गति दे दी।पथरी पुलिस द्वारा धनपुरा निवासी बबलू पुत्र कृष्ण पाल को 06.30 ग्राम स्मैक के साथ दौगीवाला से दबोचा गया। गिरफ्तार बबलू के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जैल भेज दिया गया गया। पुलिस टीम में एस. आई. महेंद्र पुंडीर
तथा सतेन्द्र शर्मा,दौलतराम
शामिल रहे।