वैशाली शर्मा ने चलाया जागरूकता अभियान।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा, हरिद्वार
हरीद्वार: कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा (स्वीप आइकॉन हरिद्वार) द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बालिकाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर (हरिद्वार) में राष्ट्रीय मतदान दिवस कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्र- छात्राऔ द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई गई जिसमें मेहंदी,निबंध, वाद- विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी आए छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही वैशाली शर्मा के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हे स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम राणा द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वैशाली शर्मा “वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर” स्वीप आइकॉन हरिद्वार द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही मतदाता शपथ ग्रहण की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी लाना है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी (स्वीप समन्वयक), डॉ० संतोष चमोला, स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम राणा, स्वीप मनोज कुमार, समस्त शिक्षक गण व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।