अवैध खनन पर चला पुलिस डंडा,
जेसीबी और डंफर सीज,
रिपोर्ट :दिशा शर्मा, हरिद्वार !
हरिद्वार।अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, जिस पर लक्सर ने कोतवाली लक्सर क्षेत्र मेंअवैध खनन की धरपकड़ के लिए लक्सर कोतवाल को आदेशित किया,कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा भोगपुर बाणगंगा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कार्यवाही स्वतंत्र स्टोन क्रेशर के निकट अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक डम्पर को पकड़कर सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी भिक्कमपुर मनोज नौटियाल हैड कांस्टेबल पंचम प्रकाश ,गंगा सिंह उपस्थित रहे।