“अमित शाह के दौरे से पहले हरिद्वार बॉर्डर पर सियासी टकराव, ज्योति रौतेला समर्थकों संग रोकी गईं”
रिपोर्ट दिशा शर्मा /लक्ष्मण कश्यप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला अपने समर्थकों के साथ गृहमंत्री को ज्ञापन देने हरिद्वार पहुंचने का प्रयास कर रही थीं। इसकी सूचना उन्होंने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दी थी।
ज्योति रौतेला जैसे ही समर्थकों संग लाहड़पुर बॉर्डर से हरिद्वार में प्रवेश करने लगीं, श्यामपुर पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया। रोकने पर उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज शर्मा से कारण पूछा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस निष्क्रिय है और अंकिता भंडारी प्रकरण में भी अब तक न्याय नहीं मिला। फिलहाल बॉर्डर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता डटे हुए हैं और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
सुनीता गांवड़े आल इंडिया कांग्रेस प्रभारी भी है मौजूद



