कुंभ नहीं, विकास भी स्थायी—अर्धकुंभ 2027 से पहले हरिद्वार में बड़े निर्माण कार्य शुरू


रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार।
अर्धकुंभ मेला 2027 को लेकर हरिद्वार में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। मेला प्रशासन इस बार अस्थायी के बजाय स्थायी प्रकृति के कार्यों पर विशेष जोर दे रहा है, ताकि अर्धकुंभ के बाद भी शहर की जनता को इन विकास कार्यों का दीर्घकालीन लाभ मिल सके। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से भाईचारा ढाबे से बीएचईएल बैरियर नंबर-6 होते हुए शिवालिक नगर चौक तक करीब चार किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। इससे अर्धकुंभ के दौरान शिवालिक नगर में बनने वाली पार्किंग तक श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम होगी। इसके साथ ही करीब 10 करोड़ रुपये से पथरी रोह नदी पर 60 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है, जिससे शिवालिक नगर, ज्वालापुर और सुभाषनगर की लगभग एक लाख आबादी को लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट से पतंजलि योगपीठ से सहदेवपुर, दिनरपुर, सुभाषगढ़ होते हुए फेरूपुर तक सड़क कनेक्टिविटी विकसित की जा रही है। सभी कार्य पूर्ण होने के बाद करीब 20 लाख लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में सुविधा मिलेगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, स्थायी कार्य पूर्ण होने के बाद अस्थायी कार्य शुरू किए जाएंगे।



