
77वें गणतंत्र दिवस पर हरिद्वार पुलिस ने दिखाया अनुशासन और गौरव, एसएसपी ने फहराया तिरंगा



रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित क्वार्टर गार्ड में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग पदकों से सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सम्मानित कर्मियों के नाम पुकार कर उनके कार्यों की सराहना की, जिससे पुलिस बल का मनोबल और अधिक बढ़ा।

वहीं पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र मेहरा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। जनपद के सभी थाना कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
नोट: पुलिस लाइन में आयोजित बड़ी परेड एवं मुख्य कार्यक्रम का अलग से प्रेस नोट जारी किया जाएगा।



