प्रदेश सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS–IPS अधिकारियों के तबादले



रिपोर्ट:अरुण कश्यप
देहरादून।प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में कुछ अधिकारियों से महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार हटाया गया है, जबकि कई को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सरकार के इस कदम को प्रशासनिक कसावट और कार्यप्रणाली में सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है।
जारी आदेशों के अनुसार शैलेश बगौली से सचिव पेयजल पेयजल का प्रभार हटा दिया गया है। वहीं दयानंद सरस्वती से भी डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस ले लिया गया है। इन बदलावों को लेकर शासन स्तर पर आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।सूत्रों के मुताबिक यह फेरबदल लंबे समय से लंबित था और अब कार्यों की समीक्षा के बाद इसे अमल में लाया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं।प्रशासनिक हलकों में इस तबादला सूची को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है, जबकि सरकार का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह कार्यहित और प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर लिया गया है।



