बीजेपी को झटका: वार्ड 9 सुशांत धरामी के महामंत्री से दिया इस्तीफा,
नगर विधायक के सिर मढ़ा दोष,
रिपोर्ट: दिशा शर्मा
हरिद्वार।भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम क्षेत्र में उस समय बड़ा झटका लगा जब वार्ड संख्या 9, ब्रह्मपुरी हरिद्वार से महामंत्री पद पर कार्यरत रहे सुशांत धरामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को भेज दिया है।
सुशांत धरामी विगत 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। अपने त्यागपत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्तमान परिस्थितियों तथा नगर स्तर के शीर्ष नेताओं द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक नहींबल्कि तीन मौतें हुई किन्तु फिर भी वह शख्स मुझे अपने दुख में दिखाई नहीं दिया जो जिसके सर पर मैं हमेशा छतरी लिए खड़ा रहा हूं,इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने उन्हें वर्षों तक जो दायित्व, सम्मान और अवसर प्रदान किए, उसके लिए वे आभारी हैं, लेकिन मौजूदा हालात में वे स्वेच्छा से अपने पद से हट रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आज के बाद उनका पार्टी में कोई संगठनात्मक या अन्य किसी प्रकार का दायित्व नहीं रहेगा।धरामी ने पार्टी नेतृत्व, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव पार्टी के हित में कार्य किया है और भविष्य में भी पार्टी व संगठन के लिए उनकी शुभकामनाएँ बनी रहेंगी।स्थानीय राजनीतिक हलकों में इस इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। वार्ड स्तर पर सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ता माने जाने वाले सुशांत धरामी का पार्टी से अलग होना नगर निगम क्षेत्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।फिलहाल पार्टी की ओर से इस इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



