लक्सर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जारी: सील स्टोन क्रशरों से कट रही रॉयल्टी, विभागीय मिलीभगत के गंभीर आरोप
रिपोर्ट: दिशा शर्मा!
हरिद्वार।लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील लक्सर में अवैध खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय से अवैध खनन के आरोपों के बाद कई खनन स्थलों और स्टोन क्रशरों को सील किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे खनन और रॉयल्टी के खेल के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार गणपत स्टोन क्रशर से कागजों में रॉयल्टी कटती दिखाई जा रही है, जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। आरोप है कि संबंधित संचालक अपने ही पोर्टल से रॉयल्टी न काटकर किसी अन्य पोर्टल के माध्यम से रॉयल्टी दर्शा रहे हैं, जिससे अवैध खनन सामग्री का परिवहन धड़ल्ले से जारी है। यह पूरा कारोबार विभागीय अधिकारियों की कथित मिलीभगत से संचालित होने का आरोप लगाया जा रहा है।सबसे गंभीर बात यह है कि जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम द्वारा अब तक इस पूरे मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे सरकार को राजस्व हानि होने की आशंका भी जताई जा रही है।
वहीं तहसील क्षेत्र में स्थित
va नि ya स्टोन क्रशर को पूर्व में कई बार सील किया जा चुका है और वर्तमान समय में भी यह स्टोन क्रशर सील बताया जा रहा है। इसके बावजूद आरोप है कि सभी नियमों को ताक पर रखकर स्टोन क्रशर की आड़ में पड़ोसी गणपत स्टोन क्रशर से रॉयल्टी काटी जा रही है, जो पूरी तरह से अवैध है।स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि समय रहते इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो अवैध खनन का यह कारोबार और भी बढ़ सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का राज स्थापित हो सके और सरकारी राजस्व की लूट पर रोक लगाई जा सके।



