*कांवड़ यात्रा की सफलता हमारी प्राथमिकता:एडीजी वी0मुर्गेशन
गणेश वैद
हरिद्वार। कल शनिवार से शुरू हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 ज़ोन एवं 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसकी व्यवस्था संभालने के लिए 7000 कर्मियों की फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र पर तीसरी आंख की नजर रहेगी।
शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी0मुर्गेशन की अध्यक्षता में कांवड़ मेला 2025 में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन कराना हम सबकी प्राथमिकता मे होना चाहिए। हमें आने वाले हर शिव भक्त का सम्मान करते हुए प्रत्येक चेलेंज को स्वीकार कर उन्हे सकुशल उनके गन्तव्य को भेजना है।
-: कांवड़ मेले की व्यवस्था के खास अंश :-
*11 ड्रोन कैमरों से की जाएगी संपूर्ण मेला क्षेत्र की कड़ी निगरानी,
*24 घण्टे यातायात की मॉनेटरिंग
*अलग-अलग स्थानों पर सहायता केंद्र, पुलिस/ फायर एवं मेडिकल ऑफिसर्स रहेंगे नियुक्त।
*धार्मिक भावनाएं भड़काने व डीजे में भड़काऊ गाने चलने पर होगी कार्यवाही।
*सोशल मीडिया में होगी कड़ी निगरानी।
*24 घण्टे कन्ट्रोल रुम से होगी मेले की निगरानी
-: कांवड़ मेंला में नियुक्त फोर्स :-
पुलिस अधीक्षक -01, सहायक पुलिस अधीक्षक- 01,अपर पुलिस अधीक्षक- 14, पुलिस उपाधीक्षक- 28, निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/- 57, उ0नि0 /अ0उ0नि0/ म0उ0नि0- 370, निरीक्षक यातायात-07, टीएसआई/ एएसआई टीपी-29, हे.का./कां. टी.पी.-70, हे0कां0/ कां0/म0कां0- 1146, हे0कां0 प्रशिक्षु-171, रि0 आरक्षी- 114, पीएसी/ आईआरबी/ फ्लड़ दल – 10 कम्पनी 01प्लाटून , केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल -09 कम्पनी, ए0टी0एस0- 02 टीम, घुड़सवार पुलिस –08 टीम, बी0ड़ी0एस0 / स्वान दल -06 टीम, जल पुलिस/एसडीआरएफ/ आपदा राहत दल/ एनड़ीआरएफ- 10 टीम , क्यूआरटी-01 टीम, हो0गा0-700, पी0आर0डी0-313, ड्रोन-11, खोया पाया सेल -02, सीसीटीवी मॉनिटिरिंग सेल -08 कर्मी, फायर सर्विस – 23 टीम, जेब कतरा / भिखारी स्कवाड़ -01 टीम , अन्य राज्यों में भेजी गयी ड्यूटियां (रामपुर, बिलासपुर, देवबन्द तिराहा, छुटमलपुर, गागलहेड़ी)-05 टीमें, विशेष पुलिस अधिकारी-742
ब्रीफिंग के दौरान एडीजी अभिसूचना ए0पी0अंशुमान, आईजी यातायात एन0एस0 नपच्याल, आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित गढ़वाल व कुमांऊ रेंज से मेले में नियुक्त समस्त फोर्स सहित पीएसी व पैराफोर्सेज के जवान मौजूद रहे।



