हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार थाने में तैनात उपनिरीक्षक ममता गोला को विभागीय पदोन्नती देकर निरीक्षक बनाया गया। उन्हें एसपी तृप्ति भट्ट ने तीसरा स्टार लगाकर सम्मानित किया।
बुधवार को जीआरपी कार्यालय में एक सादे कार्यक्रम के दौरान सेवा जीआरपी हरिद्वार में उप निरीक्षक के पद पर तैनात ममता गोला को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। उनकी प्रोन्नती पर आईपीएस तृप्ति भट्ट ने उनके कंधे पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर उन्हें अपनी शुभकामनाये दी।
ममता गोला वर्ष 2008 बैच की सीधी भर्ती की उपनिरीक्षक हैं। वह कर्मठ एवं अपने मधुर व्यवहार के चलते पूरे स्टाफ में लोकप्रिय हैं। इस अवसर पर समस्त जीआरपी स्टाफ की ओर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं।



