गणेश वैद
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र के गुमानिवाला में एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 29 जून को दरम्यान सिह रावत पुत्र रूकम सिह रावत निवासी गढी मयचक श्यामपुर ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर बताया कि उनका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव लंबगांव, टिहरी गढवाल गया था। इसी बीच किसी ने उनके घर से सोना,चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। करीब एक सप्ताह की भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात व अन्य सामान भी बरामद किया है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह क्षेत्र में घूमकर दिन में रेकी करते थे कि किन घरों में ताले लगे है और फिर रात में घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते राज उर्फ राजा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मौहल्ला शकीलपुरा मुस्तबाबाद पदार्था थाना पथरी हरिद्वार व दीपक प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी कुम्हार खेडा कनखल बताया।



