गन्ने के खेत में मृत मिला गुलदार, वन विभाग में मचा हड़कंप।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा!
लक्सर। कुआं खेड़ा गांव के जंगल क्षेत्र से सटे गन्ने के खेत में एक गुलदार मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और विभागीय टीम मौके पर पहुंच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह किसान जब खेत में काम करने पहुंचे तो उन्होंने गन्ने के खेत में एक गुलदार को पड़ा हुआ देखा। पहले तो किसानों ने उसे सोया हुआ समझा, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि गुलदार मृत है। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद गुलदार के मृत होने की पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुलदार को कब्जे में लेकर सील किया गया और पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।
वन विभाग के अनुसार डॉक्टरों की टीम द्वारा गुलदार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल गुलदार की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गुलदार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी अन्य वजह से।



