कोर्ट से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, छह नकाबपोशों ने लाठी-डंडों से पीटा
पत्नी, साले व एक युवक पर रचने का आरोप, बेटे के सामने हुई मारपीट — लक्सर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रिपोर्ट दिशा शर्मा
लक्सर। कोर्ट की तारीख से घर लौट रहे एक युवक पर कुआं खेड़ा मार्ग पर घात लगाकर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बाइकों पर सवार छह नकाबपोश युवकों ने युवक को घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उसके साथ मौजूद बेटे ने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की तो हमलावरों ने मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित राहुल, निवासी लक्सर कोतवाली क्षेत्र, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी रुड़की निवासी युवती से हुई थी, जिससे उसके दो बेटे हैं। आरोप है कि रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी लंबे समय से उससे अलग रह रही है। इस संबंध में परिवार न्यायालय रुड़की में मुकदमा विचाराधीन है।
राहुल के अनुसार, 7 जनवरी को वह कोर्ट में तारीख पर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसे एक युवक मिला जिसने कोर्ट जाने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी पत्नी के भाई ने उसकी बाइक की फोटो खींचकर लक्सर न पहुंचने देने की चेतावनी भी दी थी।
कोर्ट की तारीख के बाद राहुल अपने बेटे के साथ बाइक से लक्सर लौट रहा था, तभी कुआं खेड़ा मार्ग पर दो बाइकों पर सवार छह नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने अगली बार कोर्ट में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने उसकी पत्नी, उसके भाई तथा रायसी चौकी क्षेत्र के एक युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।



