*जान देने से पहले परिजनों को की वीडियो कॉल
हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से हरिद्वार आए देहरादून निवासी एक युवक को पुलिस ने ढूंढ़ कर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया। युवक ने अपना इरादा परिजनों को वीडियो कॉल करके जताया था।
बुधवार हरिद्वार पुलिस को कंट्रोल रूम से एक देहरादून निवासी व्यक्ति ने फोन करके जानकारी दी कि उनका बेटा हरिद्वार आया है और उसने व्हाट्सएप कॉल पर आत्महत्या करने की बात कही है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियो ने युवक के नम्बर से उसकी लोकेशन ट्रेस की, जो हर की पैड़ी के आसपास की थी।
इस पर तुरन्त हर की पैड़ी पुलिस चौकी से संपर्क कर युवक की लोकेशन भेजी गई। कांवड़ मेले की भीड़ के बीच किसी तरह पुलिस युवक को खोजने में कामयाब रही और युवक को समझा बुझाकर चौकी हर की पैड़ी लाया गया। सूचना पर युवक के परिजन भी हरिद्वार पहुंचे। जहां युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक के सही सलामत पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।