हरिद्वार। कांवड़ लेने हरिद्वार आए एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते सभी को रेस्क्यू कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर हरियाणा के गुड़गांव से आए एक परिवार के कुछ लोग कांगड़ा घाट नहाने लगे। इसी बीच उनमें से दो लोग डूबने लगे, जिन्हे बचाने उनके साथी भी गंगा की तेज धारा में बहने लगे। यह देख उनके अन्य साथी मदद के लिए चिल्लाने लगे। तभी डूबते हुए कावड़ियों को देखकर आसपास मौजूद ड्यूटी पर खड़ी एसडीआरएफ की टीम ने डूबते हुए कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला।



