GK Vaid (सत्यम एक्सप्रेस)
*हरिद्वार क्षेत्र से 6 गैर हिन्दू साधू वेशधारी गिरफ्तार।
हरिद्वार। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी चलाकर 45 साधू वेषधारी फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 गैर हिन्दू साधू वेशधारी भी शामिल है। पुलिस अब इनकी अपराधिक बैक ग्राउंड भी खंगालने में जुटी है। निकट भविष्य में भी उक्त ऑपरेशन जारी रहने वाला है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर उनके नकाब उतारे जा रहे हैं। ये सभी नकली साधु धार्मिक वस्त्र धारण कर आम जनमानस की आस्था से खिलवाड़ कर रहे थे। ऐसे लोगों को चिन्हित करने व उनका भंडाफोड़ करने के लिए ऑपरेशन कालनेमी के नाम से शहर से लेकर देहात तक चार टीमें बनाकर इस अभियान की शुरूआत की है।
जिसके तहत जिला पुलिस ने कलियर थाना क्षेत्र से 06, नगर कोतवाली से 13, श्यामपुर थाना क्षेत्र से 18 व कनखल से 08 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है। इनमें हर की पैडी व आसपास के क्षेत्र से 6 गैर हिन्दू धर्म के लोग पकड़े गए जो साधू का वेश धारण किए हुए थे। पुलिस सभी की कुंडली खंगालने में जुटी है।



