GK Vaid सत्यम एक्सप्रेस
हरिद्वार। कांवड़ मेले की भीड़ के बीच जीआरपी पुलिस ने लक्सर स्टेशन से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर यूपी में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। तलाशी में आरोपी के पास से एक छुरा भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक कांवड़ की दौड़भाग के बीच शनिवार को लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्धावस्था में बैठे एक शख्स को जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ा, युवक पागलों जैसी हरकत कर पुलिसकर्मियों को गुमराह करने लगा। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसकी पूरी हरकत देखने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक बड़ा छुरा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी को जीआरपी थाने लाया गया।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी थाने में दर्जनों मुकदमें दर्ज है और आरोपी छटा हुआ बदमाश मालूम पड़ता है। आरोपी की पहचान अभिषेक शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला (30 वर्ष) निवासी गोला गोकर्णनाथ जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 के रूप में की गई।
पांचवी तक पढ़ा है आरोपी
एसपी (जीआरपी) तृप्ति भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शख्स उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर है। जो लखीमपुर में अपने गांव में किसानी मजदूरी का काम करता था। आरोपी के खिलाफ खीरी,सीतापुर थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। यहां भी वह पैसों के लालच में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था लेकिन जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह पकड़ा गया।



