गणेश वैद (सत्यम एक्सप्रेस)
हरिद्वार। कांवड़ मेले के बीच मतैद खड़ी पथरी थाना पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आज शुक्रवार से कांवड़ मेले का भी विधिवत आगाज हो चुका है। जिसकी व्यवस्था को संभालने के साथ ही हरिद्वार पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को भी साथ लेकर चल रही है। इसी दौरान पथरी थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस ने कटारपुर- फेरुपुर मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 508 ग्राम चरस व नगदी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि नशा तस्कर राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र निवासी रानीगली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार से 508 ग्राम अवैध चरस व 4200 सौ रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



