गणेश वैद (सत्यम एक्सप्रेस)
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सील कर दिया है। फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी। फैक्ट्री में स्वास्थ्य के मानकों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए कोल्ड ड्रिंक का उत्पादन किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से लगभग 50 किलो कार्बोनेटेड वॉटर, चीनी बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर लगाए जाने वाले फर्जी लेबल बरामद किए हैं। टीम द्वारा वैध लाइसेंस और उत्पादन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज मांगे जाने पर फैक्ट्री संचालक दिखा नहीं पाया। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा सभी सामान को जब्त कर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया। टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हडकंप मचा रहा।



