ऋषिकेश। हरिपुरकंला में एक व्यक्ति से मोबाईल व नगदी लूटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से लूटा गया फोन और 23 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। आरोपी का चालान कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार पुत्र ललन प्रजापति निवासी ग्राम माली मोहम्मद गंज पलामू झारखंड ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग आईडीपीएल ऋषिकेश मे उससे मोवाइल फोन व 5000/रू0 छीन कर भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाई।
मंगलवार को आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा,सुमित चौधरी व रूपेश कुमार की टीम ने एक आरोपी अरूण महतो पुत्र उपिन्द्र महतो निवासी ग्राम पानापुर नियर सुधा दुग्ध की डेयरी थाना ओराई जनपद मुजफ्फरपुर विहार को हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किग से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के पास से लूट का मोबाईल व 23000 रुपए बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



