सत्यम एक्सप्रेस
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा भले ही 11 जुलाई से विधिवत प्रारंभ होगी लेकिन अभी से कांवड़िए हरिद्वार से जल भरकर जाना भी शुरू हो गए। इसी दौरान कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नहर पटरी के पास एक रेडी से टक्कर लगने से एक कांवड़िए की कांवड़ का जल गिर गया। जिस पर कई कांवड़िए इकठ्ठे होकर मारपीट पर उतारू हो गए। गनीमत ये रही कि वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।
इसके बाद पुलिस ने अपनी पीसी वैन को हर की पैड़ी भेजकर जल मंगवाया और कांवड़ियों के सुपुर्द कर उन्हें रवाना किया। पुलिस ने आम आदमी के साथ साथ शिव भक्तों से भी अपील की, कि छोटी -छोटी बातों को लेकर आक्रामक न हो। कोई विवाद होने पर कानून को हाथ में न लें और घटना की सूचना पुलिस को दे।



