अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाइयों में बड़ा रिकॉर्ड बना गए प्रदीप कुमार
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार।जनपद हरिद्वार में पिछ्ले वर्ष जुलाई से लेकर अब तक जिला खनन अधिकारी का पदभार संभालने वाले प्रदीप कुमार ने अपने इस छोटे से कार्यकाल में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाइयों में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया हैं ,
अपने करीब 17माह के कार्यकाल में उन्होंने अपनी टीम के साथ अवैध खनन में लिप्त 162 वाहनों को सीज किया, जिनसे 60लाख के करीब जुर्माना भी वसूला गया।इसके साथ ही 52 स्टोन क्रेशर और खनिज भंडारणो पर भी अवैध खनन के खिलाफ़ सीलिंग आदि की कार्रवाई की गई, जिनसे 2 करोड 50हजार से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया,
इसी तरह अवैध रूप से खनिज भराव की पेमाइस कर 1करोड़ 60 लाख का जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो अपने केवल 17 माह के कार्यकाल में उन्होने सवा चार करोड़ की करीब जुर्माना लगाया और राजस्व वसूला जो अपने आप में एक बड़ा और नया रिकार्ड है,
केवल यही नहीं अपने इस कार्यकाल में प्रदीप कुमार ने आम जन तक ये संदेश भी पहुच्याया हैं कि जिला खनन अधिकारी भी इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हैं,