मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से 5,300 से अधिक बच्चों को राहत, 3.09 करोड़ रुपये डीबीटी से खातों में पहुंचे
रिपोर्ट मोनू कश्यप
देहरादून, 16 दिसंबर।
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों को बड़ी राहत देते हुए 3 करोड़ 9 लाख रुपये से अधिक की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की है। मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपने कैंप कार्यालय से दो माह की सहायता राशि का डीबीटी किया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह योजना वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी, जिसके तहत माता-पिता या अभिभावक को खो चुके बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 3,000 रुपये की सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2025 तक की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है।
मंत्री ने जानकारी दी कि अक्टूबर माह में 5,177 लाभार्थियों को 1 करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपये तथा नवंबर माह में 5,147 लाभार्थियों को 1 करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये की सहायता राशि जारी की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लाभार्थी के 21 वर्ष पूर्ण करने, सेवायोजित होने अथवा बालिका के विवाह के बाद योजना का लाभ समाप्त हो जाता है। इस अवसर पर विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



