


ताऊ की मौत पर गांव आया था खाटू ,,,,
कुल्हाड़ी से हुआ हमला, हालत गंभीर,,,,,,
गोलीबारी में मारा गया राजन,
,,,
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादुरपुर गांव में देर रात दो गुटों में खूनी युद्ध शुरू हो गया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे के सिर में कुल्हाड़ी के वार से सिर में 25 टांके आए हैं और हालत गंभीर है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकड़ रेलवे स्टेशन पर भीम आर्मी एवं दलित समाज से जुड़े युवाओं ने बहादरपुर जट्ट के युवक जतिन चौधरी उर्फ खाटू पर हमला कर दिया। इस दौरान खाटू ने गोलीबारी शुरू कर दी,
जिसमें एक दलित युवक की मौत हो गई।
स्थानिक ग्रामीणों ने बताया कि खाटू पर पिछले दिनों घर में घुसकर हमला करने के आरोप थे
इसके बाद खाटू गांव छोड़कर मुजफ्फरनगर रहने लगा था पिछले दिनों खाटू के सगे ताऊ की मौत जट बहादुरपुर में हुई थी जिसके बाद खाटू कल गांव आया हुआ था, चर्चा है कि मौके का फायदा उठाकर कल देर रात कुछ लोगों ने खाटू पर हमला कर दिया इसके बाद हुई गोलीबारी में दलित समाज का एक युवक भी मौके पर ही मारा गया ,
तो वहीं दूसरी ओर हमले में खाटू के सिर पर कुल्हाड़ी से कई बार किए गए इसके बाद खाटू को मेरठ ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे उत्तराखंड का बॉर्डर पार नहीं होने दिया ।
इसके बाद खाटू के परिजनों ने उसे ऋषिकेश स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है। इस गोलीबारी में मारा गया युवक बहादुरपुर जट्ट ग्राम का राजन था,।हमला करने वाले बहादुरपुर जट्ट, फेरुपुर, कटारपुर के साथ कई गांव के लोग थे।
बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएससी भी तैनात कर दी गई,