गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए दल बल के साथ दिया ज्ञापन।
आर्यावर्त गोरक्षाशाला ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के माध्यम से लगाई मुख्यमंत्री धामी से गुहार।
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाए जाने के लिए आर्यावर्त रक्षा गौशाला ट्रस्ट ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई ,
इस दौरान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर ए डी एम पी.एल शाह को ज्ञापन सौंपा,
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संयोजक बलराम कश्यप ने बताया उनका एक ही धर्म है गाय माता की सेवा करना और उन्हें सड़कों पर बेसहारा भटकने ना देना ,उनका मानना है की सकारात्मक ऊर्जा का आधार वैज्ञानिकों के अनुसार गाय में जितनी सकारात्मक ऊर्जा होती है उतनी किसी अन्य प्राणी में नहीं साथी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में हिंदुओं की आबादी लगभग 82% है जो सनातन धर्म में विश्वास एवं आस्था रखते हैं साथी उन्होंने कहा सनातन संस्कृति में देसी गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है ,उन्होंने कहा ऐसा कोई रोग नहीं है जिसका इलाज पंचगव्य से ना किया जा सके इसीलिए यदि गौ माता को राज्य माता का दर्जा देना बेहद जरूरी है जिससे सड़कों पर बेसहारा वह नहीं भटके ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे अश्वनी शर्मा , राजेश रस्तोगी , विवेक चौहान , प्रमोद प्रधान , राजकुमार , संदीप शर्मा, अर्जुन कश्यप, मनोज कश्यप, पवन भगवा , जिवेन्द्र तोमर ,लवी त्यागी , राहुल त्यागी , गौरी शर्मा जी, लकी शर्मा,
आदि मौजूद रहे