हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने 15 लाख की लागत से संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर के प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का किया शिलान्यास ।
रिपोर्ट नवाब मलिक
पथरी। पथरी क्षेत्र के स्थित ग्राम बादशाहपुर संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर के प्रांगण में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने विधायक निधि से लगभग 15 लाख की लागत से ग्रामीणों की मांग पर संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर के प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का शिलान्यास किया।और उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना है,और ये सब विकास कार्य जनता के प्यार और आशीर्वाद है। क्षेत्रवासियों की जो समस्याएं हैं, उन्हें भी शीघ्र पूरा करने का प्रयास करुँगी। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है वही विधायक अनुपमा रावत ने सन्त शिरोमणि रविदास जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।और कहा कि संत रविदास जी सामाजिक समरसता और मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे, जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई , कोई न कोई संत या ऋषि भारत में जन्म लेते रहे हैं।संत रविदास जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ,लालच,दुख, दरिद्रता,भेदभाव नहीं हो,उनके बताये रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं।इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष सतपाल, डॉक्टर श्यामलाल,राजेश कुमार,नरेन्द्र कुमार,संतराम, पूर्व जिला पंचायत साधुराम चौहान, मिन्दर सिंह,सुन्दर, मास्टर चंद्रपाल,राजबीर झाबरी,सुशील चौहान, विनोद शाहपुर इस के अलावा बड़ी संख्या मे ग्रामीण आदि उपस्थित थे।