कुसुम कंडवाल को राज्य महिला आयोग की फिर से अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए हरिद्वार पोस्ट ऑफिस बैटरी यूनियन के प्रधान देवा ठाकुर जी अपनी सभी टीम के साथ प्रधान धर्मेंद्र प्रधान जाकेश गिरी प्रधान प्रधान सर्वेश भाई प्रधान भारत पंजवानी जी प्रधान मोनू प्रधान पवन अरोड़ा बधाई देते हुए हर्ष उल्लास के साथ उपस्थित रहे और राम झूला के पूर्व पार्षद गजेंद्र नगर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा नेता रामवीर भाई भी मौजूद रहे इसी बीच भाजपा नेता रामवीर भाई अपनी पूरी टीम के साथ महिला आयोग के अध्यक्ष जी को बधाई देते हुए उपस्थित रहे और शहर की विकास कार्य हो की गतिविधियां बताते हुए कुछ मुख्य नियम बताई गई कंडवाल जी ने बताया कि जल्द ही नए का योग अवलोकन किया जाएगा जैसे महिला सुरक्षा और महिला सम्मान में कार्य किए जाएंगे