जगजीतपुर में ढाबों और रेस्टोरेंट में शराब पीने वालो पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई,
जानें किस किस का कटा चालान,
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। सार्वजनिक स्थानो और रेस्टोरेंट व ढाबो में बैठकर जाम छलकाना युवको को भारी पड़ गया, कार्रवाई करते हुए कनखल पुलिस ने 16 के खिलाफ़ कार्रवाई की है,
साथ ही कई ढाबा संचालको के विरूद्ध भी कार्रवाई की गई है, सार्वजनिक स्थानों व होटल ,ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ़ कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों एवं ठेली वालो के विरूद्द कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों के विरूद्द पुलिस एक्टमें चालान की कार्रवाई की गई है
जिनमें
1. सुनील पटवाल पुत्र श्री बलवंत सिंह पटवाल नि0 शिवलोक कॉलोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2. विनीत पुत्र विजेंद्र कुमार नि0 जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3. विशाल पुत्र श्री गिरीश चंद्र नि0 जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार
4. आशीष शर्मा पुत्र श्री सतीश चंद्र शर्मा निवासी महिला विद्यालय शिवपुरी थाना कनखल, हरिद्वार
5. अनुराग सिंह तोमर पुत्र श्री पवन सिंह तोमर नि0 कस्बा कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून
6. आशु पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी बुढ्ढी माता हनुमंतपुरम थाना कनखल, हरिद्वार
7. श्री अजय पुत्र अमित सिंह नि0 भोगपुर थाना को0लक्सर हरिद्वार
8. रवि पुत्र शुक्र चंद निवासी जट बहादरपुर हरिद्वार
9. सुनील पुत्र सीताराम नि0 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार.
10. जोगिंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह नि0 शेखपुरा थाना कनखल हरिद्वार
11. अरविंद पुत्र प्रकाश चंद नि0 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
12. संदीप पुत्र दारा सिंह निo रुड़की हरिद्वार
13. श्याम सिंह पुत्र बलबीर सिंह नि0 कनखल हरिद्वार
14. राहुल पुत्र प्रहलाद नि0 राम विहार कॉलोनी थाना कनखल हरिद्वार
15. ऋतिक पुत्र अमित नि0 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
16. पीयूष पुत्र रजनीश नि0 हनुमंत पुरम थाना कनखल हरिद्वार
शामिल रहे,