भैरव सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली शोभायात्रा,
रिपोर्ट :दिशा शर्मा, हरिद्वार ।
भैरव सेना के समस्त पदाधिकारी व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत की अध्यक्षता में 22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया,
जिसमें हरिद्वार क्षेत्र से मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मदन कौशिक खानपुर विधायक उमेश कुमार पूर्व मेयर मनोज गर्ग भैरव सेना संरक्षक अलोक गिरी महाराज , डॉक्टर विशाल गर्ग ,जगदीश लाल पाहवा , युवा नेता नितिन चौहान वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे शोभा यात्रा ग्रांम जमालपुर से शुरू होकर सीतापुर जटृवाडापुल ज्वालापुर कस्यावान श्री राम चौक पर कुशलता पूर्वक समापन हुई ओर शोभा यात्रा में आकर्षित झाकियों का आयोजन किया गया। आठ फुट के हनुमान जी व बंदर बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही सभी ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
और हनुमान जी के वेश में सजे, शोभायात्रा का शुभारंभ गणेश पूजा के साथ ढोल नगाड़ों के साथ से प्रारंभ हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय पारुल उपाध्याय राहुल कश्यप आकाश मिश्रा रोहित कुमार विशाल चौहान सुमित अभिनव कृष्णा लाल प्रजापति अजय जोशी कुलदीप अरुण मोहित रोहित अंकित मन्नू अजय शुभम हनी मोहित वंश प्रियांशु अन्य रामभक्त भैरव सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे