आखिर क्यों केवल सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गई कांटा गर्ल,
रिपोर्ट:दिव्या भारती, दिल्ली
दिल्ली: कभी के जमाने में हर युवा दिल की धड़कन रही कांटा गर्ल आज भी केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है,
- 2002 की शुरुआत में बॉलीवुड में एक गाना वायरल हुआ था “कांटा लगा”। इस गाने के जरिए कांटा गर्ल यानि शेफाली जरीवाला रातों-रात देश भर के युवाओं का क्रश बन गई थी। इस खूबसूरत हसीना की दिलकश अदाएं इस गाने में लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस गाने के रिलीज के बाद साल 2004 में आई फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में भी शेफाली थोड़ी देर के लिए अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। हर किसी को ऐसा लग रहा था जैसे यह हसीना बॉलीवुड पर राज करेगी लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं हुआ। आज 41 साल की उम्र में भी यह खूबसूरत हसीना केवल सोशल मीडिया पर ही अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाती रहती है। लोगों को उम्मीद है कि नया साल इस खूबसूरत हसीना के लिए शानदार साबित होगा और वह एक बार फिर से पुराने अंदाज में लोगों को दीवाना बनाएगी। लेकिन दूर तक फिलहाल कोई भी ऐसा रास्ता नज़र नही आ रहा जो कांटा गर्ल को बड़े पर्दे तक ले जाए,