सावधान हो जाएं नाबालिक स्कूली लड़कियों के मां बाप ।
200 रूपये घंटे में मिलती है फुल प्राइवेसी,
वो भी हनुमान मंदिर के बगल में।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा ।
हरिद्वार। यदि आप नाबालिक लडकी के माता पिता है और आपकी बेटी स्कूल और कॉचिंग सेंटर जा रही है, तो आपकों थोड़ी सावधानी बरतनी होगी और साथ ही उसका ध्यान भी रखना होगा कि वो हिल बायपास रोड पर स्थित एक हट में तो नहीं जा रही ।जहां
दो सौ रूपए प्रति घंटे के हिसाब से लड़के लड़कियों को एक हट दी जाती है और बाहर से कुंडी लगा दी जाती है,
यानि उन्हे पूरे एक घंटे के लिए फुल प्राइवेसी दिलाई जाती है,
अब आप सोचिए कि यदि आपकी नाबालिक लड़की किसी अनजान के साथ ऐसी हट में एक घंटे के लिए बंद हो जाएं तो क्या गारंटी है कि वहा उसके साथ अश्लील हरकतें नही होंगी,
सबसे बड़ी बात है कि यह हट प्राचीन हनुमान मंदिर के बिलकुल समीप है,
आश्चर्य है कि मन्दिर के प्रबंधकों ने भी अब तक इस संबंध में कोई आवाज नहीं उठाई,इस बारे में जब बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया से बातचीत हुई तो उन्होने इस मामले में गम्भीर चिन्ता जताई उन्होने कहा कि आधुनिक समाज के लिए बड़ी समस्या है आज हमारी बहन बेटियों को जो नाबालिक है ,उन्हें झूठे प्यार और पैसे का लालच देकर के यह विभिन्न प्रकार के षडयंत्र उनके खिलाफ करके उनको ब्लैकमेल करके उन्हे कई प्रकार के गलत धंधों मे धकेला जा रहा है, यह समाज और के लिए प्रशासन के लिए एक चिंता जनक बात है,
अब आपके द्वारा यह मामला संगठन के संज्ञान में लाया गया है हम जल्दी इस पर कोई बड़ा कदम उठायेंगे,