SSP हरिद्वार का बड़ा एक्शन — LIU दरोगा और सिपाही सस्पेंड
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। इन दोनों पर एक व्यक्ति पर अनैतिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा था।
खबर रुड़की क्षेत्र से संबंधित है, जहां एलआईयू में तैनात एक दरोगा और रुड़की कोतवाली में नियुक्त एक सिपाही द्वारा कथित रूप से एक व्यक्ति पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगा। एस एस पी ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है।