बड़ी समस्या:सिकुड़ती कुंभ भूमि,
भू माफियाओ से बिक्री की चर्चाए
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। फिर से कुंभ मेला भूमि पर गृहण लगने की खबरें मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं,
सोशल मीडिया की खबरों की माने तो उत्तरी हरिद्वार में दूधाधारी तिराहे के निकट सैंकड़ों बीघा कुंभ आरक्षित खाली भूमि है।अभिलेखों में यह भूमि हरिद्वार के पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व पारस कुमार जैन के नाम है, जिसे पंजाब के किसी अखाड़े से खरीदना बताया गया है और
जिसका प्रबंधन फिलहाल उनके पुत्र तोष जैन देखते हैं। फिलहाल शहर में चर्चा है कि अरबों रुपए की इस भूमि का सौदा कर दिया गया है। जबकि मेला आरक्षित भूमि पर कई तरह के प्रतिबंध होते हैं और हरिद्वार, ऋषिकेश में ऐसी कई जमीनें सालों से ज्यों की त्यों चली आ रही हैं। मेले में काम आने वाली इस भूमि की खरीद की चर्चाओं से शहर में गरमा गर्मी का माहौल बन गया है
सूत्रों से पता चला है कि उस भूमि की चारों ओर दीवारें कर दी गई है जिसके बाद जब तोष जैन से बात करी गई तो उनका कहना है कि उनके आपस फिलहाल भूमि के सभी अधिकार है तो वो कुछ भी अपनी भूमि के साथ कर सकते है प्रशासन की बात करे तो अब इस मामले में प्रशासन भी गंभीर होता दिखाई दे रहा है जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम को निर्देश देते हुए जल्द से जल्दी मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं