दलित युवती की भूमि पर भू माफियाओं की गिद्धी नज़र।
जबरन कब्जा करने का आरोप
पुलिस कप्तान के यहां लगाई गुहार
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में एक दलित युवती की भूमि पर भू– माफियाओं के द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है, इस युवती के माता पिता की मौत काफ़ी पहले ही हो चुकी है,
कनखल पुलिस, एसएसपी और एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में जगजीतपुर निवासी प्रमिला ने बताया कि उसके पिता और चाचा की भूमि खसरा नम्बर 293 पर उपदेश चौधरी, अप्पू वालिया, विनोद सैनी व जयदीप वालिया मिलकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं,
इस भूमि पर मेरे पिता महेंद्र तथा चाचा समेंर चंद्र ने करीब कई दशकों तक खेती की है इसके बाद वर्ष 2002 में एसडीएम हरिद्वार द्वारा इस भूमि का आवंटन रद्द कर दिया गया था।
जिसके खिलाफ हम लोग गढ़वाल कमिश्नर के यहां गए और आपत्ति दर्ज की। उसके बाद से यह मामला विचाराधीन है ,लेकिन इन भू –माफिया द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सांठ गांठ कर इस भूमि को खुर्द करने का प्रयास किया है,
उपदेश चौधरी ने मुझे सुनील राठी के नाम की धमकी देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया साथ ही मुझे झूठे मुकदमे फसाने और मेरे भाइयों को मरवाने की धमकी भी दी है,
पीड़िता प्रमिला ने कहा कि यदि उन्हें यहां से न्याय नहीं मिलता तो वह जल्दी ही मुख्यमंत्री दरबार में अपनी गुहार लगाएंगे।