मुंबई की महिला शीशमझाड़ी होटल से लापता।
पुलिस ने लोगों से सूचना देने की अपील की!
रिपोर्ट: दिशा शर्मा!
मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)। मुंबई निवासी महिला रहस्यमयी परिस्थितियों में होटल से लापता हो गई हैं। जानकारी के अनुसार हीना सुकेतु मजीठिया पत्नी सुकेतु मजीठिया, निवासी दो मंजिला रूम नंबर-4, ग्रांट रोड, मुंबई, दिनांक 18 अगस्त 2025 को प्रातः लगभग 3:30 बजे शीशमझाड़ी स्थित होटल प्रसन्ना इन से अचानक कहीं चली गईं।
परिजनों और पुलिस द्वारा महिला की खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को उक्त महिला के संबंध में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सूचना देने के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती (मो.नं. 9411112842) अथवा चौकी प्रभारी कैलाश गेट (मो.नं. 7830202015) से संपर्क किया जा सकता है।



